योगगुरु बाबा रामदेव ने दी विपक्ष को सलाह, अगले १० साल तक करें कपालभाति

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 08:14 AM IST


योगगुरु बाबा रामदेव ने दी विपक्ष को सलाह, अगले १० साल तक करें कपालभाति

पीएम मोदी और उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्हें कपालभारती करने की सला दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश आर्थिक, वैचारिक और सांस्‍कृतिक गरीबी से आजादी पाएगा।
May 31, 2019, 12:18 pm ISTNationAazad Staff
Baba Ramdev
  Baba Ramdev

नरेंद्र मोदी ३० मई को दूसरी बार देश की कमान संभाल चुके है। शपथ ग्रहण के भव्य समारोह में देश- विदेश के कई लोगों ने शिरकत की इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे तनाव कम करने के लिए अगले १० से १५ साल ‘कपालभाति’ और ‘अनुलोम विलोम’ करें।

रामदेव ने कहा कि जब से चुनाव २०१९ के नतीजे आए हैं तब से सभी विपक्षी दलों के नेता तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनके तनाव को दूर करने का एक मात्र नुस्खा योग है। रामदेव ने समाचार एजेंसी से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश आर्थिक, वैचारिक और सांस्‍कृतिक गरीबी से आजादी पाएगा।

इसके साथ ही बाबा राम देव ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा कि  भारत के सामने अभी कई चुनौतियां हैं। ये जो चुनौतियां हैं उन सब के लिए देश की बढ़ती आबादी जिम्मेदार है। सरकार को इस मुद्दे पर नियंत्रण पाने के लिए जनसंख्या नीति पर कानून बनाना चाहिए ताकि बढ़ती आबादी को रोका जा सके। गौरतलब है कि हाल ही में हरिद्वार में मीडिया सम्मेलन के दौरान भी बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा था कि सरकार को ऐसा कानून लाना चाहिए कि जिनके तीन या उससे ज्यादा बच्चे हो उनसे हर तरह के अधिकार छिन लिए जाने चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था ही तीसरे बच्चे को वोट का अधिकार भी नही मिलना चाहिए।

...

Featured Videos!