G-20 सम्मेलन: शांति के लिए भारत ने दुनिया को योग का दिया एक खास तोहफा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:06 PM IST

G-20 सम्मेलन: शांति के लिए भारत ने दुनिया को योग का दिया एक खास तोहफा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ब्यूनस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शांति के लिए योग' यानि योग फॉर पीस कार्यक्रम को संबोधित किया इस दौरान उन्हें सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोग यहां एकत्र हुए। यहां प्रधानमंत्री ने योग को दुनिया की समृद्धि,स्वास्थ्य और शांति के लिए भारत का तोहफा बताया।
Nov 30, 2018, 11:06 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

पीएम मोदी 29 नवंबर से एक दिसंबर 2018 के बीच होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने यहां योग कार्यक्रम में शिरकत की जहां हजारों की तादार में लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग हमें बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद करता है। योग हमारे दिमाग को शांति और हमारे शरीर को ताकत देता है।

जब किसी व्यक्ति के दिमाग में शांति होगी तो परिवार, समाज, देश और दुनिया में शांति होगी। योग स्वास्थ्य, कल्याण और शांति के लिए दुनिया का भारत का उपहार है। बता दें कि अर्जेटीना में योग को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है। बड़ी तादाद में लोग योग भी करते हैं और शहर में तकरीबन छोटे-बड़े कई योग केंद्र सफलतापूर्वक संचालित किए जाते हैं।

बहरहाल कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ की गई। इसमें ओम नमः शिवाय के मनमोहक अंदाज ने सभी को आकर्षित किया। बाद में कई अन्य कार्यक्रम भी हुए। इस कार्यक्रम में सबसे ख़ास रहा उपस्थित लोगों के द्वारा सूर्य नमस्कार के सभी आसनों की प्रस्तुति।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने ओडिशा में आयोजित हॉकी विश्व कप खेल के पहले मुकाबले में जीतने के लिए अर्जेंटीना हॉकी टीम को बधाई देता दी। उन्होंने कहा कि आने वाले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं।

इस दौरान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों, टिकाऊ विकास, जलवायु परिवर्तन, भगोड़े आर्थिक अपराधियों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा किए जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि  ये पूरी दुनिया के हित में हैं न कि सिर्फ भारत और अर्जेंटीना के। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सौद के साथ द्विपक्षीय बैठक की। 

...

Featured Videos!