Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:34 AM IST
बाबा राम देव ने हरिद्वार में संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बार फिर बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या आज दुनिया के लिए समस्या बन चुकी है। इस पर तत्काल नियंत्रण लगाए जाने की जरुरत है। और ये तभी संभव है जब तीसरे बच्चे से मताधिकार छिन लिए जाए। इतना ही नहीं उसे हर तरह की सरकारी सुविधाओं से भी वंचित रखा जाए।
इसके साथ ही बाबा राम देव ने सरकार से मांग की की ऐसा कानून बनाया जाए की जिस किसी भी परिवार में तीसरा बच्चा जन्म लेता है तो उस बच्चे को वोट करने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। उससे सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाए। इसी के साथ उन्होंने देश में शराब की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने की भी बात कही।
बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर राम देव का ऐसा बयान पहली बार मीडिया के सामने नहीं आया है। इससे पहले भी बाब रामदेव ने कहा था कि जिनके दो से ज्यादा बच्चे है उनके बच्चे को सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ऐसे लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा और सरकारी नौकरी भी नहीं देनी चाहिए।
...