Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:52 AM IST
योग गुरु बाबा राम देव जल्द ही वैदिक यूनिवर्सिटी की शुरुआत कर सकते है। इस यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए सरकार ने केंद्रीय स्तर पर वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विश्वविद्यालय का संचालन योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि करेगी। जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव ही इस यूनिवर्सिटी के चेयर पर्सन हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी को बनाए जाने का काम जल्द शुरू हो सकता है।
ज्ञात सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बाबा रामदेव के प्रतिनिधियों के बीच पिछले हफ्ते चर्चा हुई थी। यूनिवर्सिटी का स्वरूप कैसा होगा, किस तरह से बनेगी, इस पर चर्चा की गई थी। सूत्रों ने बताया, "इस मुद्दे पर पतंजलि के प्रतिनिधियों और मंत्री के बीच बैठक में बात हुई थी।
बता दें कि 2015 में योग गुरु रामदेव ने सरकार को वैदिक शिक्षा के लिए एक स्कूल बोर्ड स्थापित करने के लिए प्रेरित किया था, हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसके लिए मना कर दिया था। जिसके बाद 2016 में स्मृति ईरानी ने वेद विद्या के इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया था।
...