Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:01 PM IST
चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी जल्द ही भारत में शाओमी एमआई ए2 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। ये फोन एमआई ए2 पिछले एमआई ए1 की तरह ही एनड्रोइस वन पर चलने वाला स्मार्टफोन है जिसमें लगातार गूगल की तरफ से सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट होने की सुविधा दी गई है जिससे उपभोगता को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.99 इंच की है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। यह स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलता है जो ऑक्टाकोर है। दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
कीमतों की बात करें तो एमआई ए2 के 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 249 यूरो है, जबिक 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 279 यूरो है। टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी है जिसकी कीमत 349 यूरो रखी गई है।
...