पारले बिस्कुट में निकले किड़े

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:52 AM IST

पारले बिस्कुट में निकले किड़े

उपभोक्ता को 35,000 रुपये का मुआवजा अदा करे पारले जी कंपनी। पारले बिस्कुट में किड़े निकलने पर कोर्ट ने दिया मुआवजे का आदेश
Sep 29, 2017, 4:56 pm ISTNationAazad Staff
Parle G
  Parle G

पारले बिस्कुट बनाने वाली  कंपनी को ठाड़े की अदालत ने खुदरा विक्रेता को पारले बिस्कुट के एक पैकेट में लगे किड़े, को बेचने को लेकर एक उपभोक्ता को 35,000 रुपये का मुआवजा अदा करने का आदेश दिया है। पुरा मामला यह है कि मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में एक उपभोक्ता ने 25 रुपये का पार्ले-जी बिस्कुट का एक पैकेट खरीदा था और उसने इस पैकेट के अंदर कीड़े पाए थे। जिसके बाद उसने पारले बिस्कुट पर केस कर दिया। कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह आदेश जारी किया कि उपभोक्ता को 35,000 रुपये का मुआवजा अदा किया जाए। वहीं इस मामले में  पार्ले के ‘केटेगरी हेड फॉर बिस्किट’ मयंक शाह ने कहा कि कंपनी इस आदेश से अवगत नहीं है।

...

Featured Videos!