Wednesday, Mar 12, 2025 | Last Update : 10:31 PM IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में यात्रा पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के अलग-अलग छेत्रों में उपलबधी में योगदान देने के लिए राष्ट्रिय पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि पुराने इतिहासिक स्मारकों का सर्वजनिक और निजि मॉडलों के रख रखाव से इनक्रेडिबल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने इनक्रेडिबल इंडिया वैबसाई से जोड़ने की बात कहीं जिसे पर्यटन को आसानी होगी व सहायता मिलेगी।
बता दें की आज देश भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है। इस बार की विश्व पर्यटन दिवस का थीम सस्टेनेबल टूरिजम टूल फॉर डेवलपमेंट रखा गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने कहा कि 2016 पर्यटन क्षेत्र में जीडीपी का योगदान 9.6 फीसदी रहा है। पर्यटन क्षेत्र में पर्यटकों की वृद्धी हुई है।
...