सभी फर्जी आवेदन पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने लगाई रोक

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:23 AM IST


सभी फर्जी आवेदन पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने लगाई रोक

“बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ योजना” जैसी योजनाओं के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फर्जी आवेदन भरने पर जनता को किया सतर्क।
Dec 19, 2017, 4:16 pm ISTNationAazad Staff
Menka Gandhi
  Menka Gandhi

नई दिल्ली: सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जनता को सतर्क रहने की बात कही है। इस साल की शुरुवात से ही सरकार को लड़कियों और महिलाओं द्वारा भरे गए फर्जी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इनमें से ही एक है बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना” इस योजना के तहत लोगों को नकद राशि दिए जाने का झूठा प्रलोभन दिया गया है। बता दें कि इस योजना के तहत फर्जी आवेदन पत्र को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी नहीं किया है।

केंद्र सरकार द्वारा “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना” के अंतर्गत व्यक्तिगत रूप से नकद रूपए देने का कोई प्रावधान नहीं है। “बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना” सामाजिक प्रणाली में चुनौतीपूर्ण विचार धाराओं और पितृसत्ता की गहरी जड़ों पर प्रहार करने और बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती है।

इस तरह के फर्जी आवेदनो की शुरुआत सबसे पहले उत्तरप्रदेश में की गई। इसके बाद फर्जी आवेदन पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उतराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से भी प्राप्त की गई ।  हालांकि इससे जुड़े मामले बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और केरल में भी दर्ज किए गए है।

...

Featured Videos!