आतंकियों ने ईद मना रहे लोगों पर चलाईं गोलियां, एक की मौत, सुरक्षाबलों पर भी पथराव

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 09:08 AM IST

आतंकियों ने ईद मना रहे लोगों पर चलाईं गोलियां, एक की मौत, सुरक्षाबलों पर भी पथराव

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद उग्रवादियों ने हंगामा कर आपत्तिजनक नारे लगाए। इसके साथ ही आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के भी पोस्टर लगाए गए। वहीं पुलवामा में आतंकियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
Jun 5, 2019, 2:56 pm ISTNationAazad Staff
Protest
  Protest

देश भर में एक तरफ ईंद की रोकन देखने को मिल रही है वही दूसरी तरफ आतंक और खौफ का मंजर पसरा हुआ है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार सुबह ईद के दिन आतंकियों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक के घायल होने की खबर है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, आतंकी पुलवामा के जिस घर में घुसे वहां लोग ईद का जश्न मना रहे थे। इससे पहले कि वे कुछ कर पाते आतंकी गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। मृतक महिला का नाम नगीना जां बताया गया है। सुरक्षाबलों ने घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। नगीना के पति यूसुफ लोन की भी दो साल पहले अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

वहीं श्रीनगर में भी खौफ का मंजर देखने को मिला यहां जामिया मस्जिद के बाहर दर्जनों लोग अपना चेहरा ढककर सड़क पर उतर आए। उनके हाथों में मूसा आर्मी लिखे बैनर पोस्टर थे। इतना ही नहीं उन्होंने मूसा के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान खुलेआम भड़काऊ नारे लगाए गए। उपद्रवियों को काबू करने के लिए भारी तादाद में सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंचे। जहां उन पर पछराव किया गया ।

...

Featured Videos!