Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:56 AM IST
दिल्ली के रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल के खिलाफ बालात्कार का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि गोयल उसके साथ दो साल पहले दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक करीब दो साल पहले वह एक काम के सिलसिले में आप विधायक मोहिंदर गोयल के आवास पर गई थी, इस दौरान विधायक घर पर अकेला था और उसने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विधायक के खिलाफ प्रशांत विहार थाने में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने विधायक पर डराने धमकाने का भी आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि विधायक ने बंदूक दिखाकर उसे डराया और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। बहरहाल पीड़िता ने इस बात को भी जाहिर किया है कि उसके पति की मौत हो चुकी है और वह आप विधायक मोहिंदर गोयल को काफी समय से जानती है। पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज किया गया है,फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
...