Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:48 PM IST
कश्मीर में पहली बार पत्थर बाजी में शामिल युवाओं को मांफी मिलेगी। वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा द्वारा दिए गए इस सुझाव के लिए केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से जुड़े उन लोगों के खिलाफ मामलों को वापस लेने को कहा है। केंद्र के निर्देश पर अमल करते हुए जम्मू कश्मीर की मुख्य मंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मामले में पत्थर बाजी में शामिल युनाओं के खिलाफ दर्ज मामले को हटाने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि पत्थरबाजी में शामिल युवाओं के खिलाफ 4500 से ज्यादा पत्थरबाजी के केस दर्ज है। वहीं इस मामले में महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से राज्य में लोगों के बीच विश्वास बहाली और सतत बातचीत की प्रक्रिया को बल मिलेगा। महबूबा ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी सरकार ने पिछले साल मई में प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन राज्य में अशांति के कारण इसे रोक दिया गया था।
वहीं इस मामले में केंद्र सरकार ने मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों का मुआवजा भी बढ़ाएगी। बता दें कि वर्तमान में यह मुआवजा 40 लाख रुपये है।
वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने राज्य में शांति बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार को कई सलाह दिए थे जिसमें घाटी में रहने वाले लोगों को, विशेषकर सर्दियों में बिजली की कमी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए इस साल कश्मीर को 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मुहैया कराई जाए।
...