Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:31 AM IST
चार दिनों के अवकाश के बाद संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही आज से फिर एक बार शुरु हो रही है। राज्यसभा में आज तीन अहम विधेयक पारित और विचार करने के लिए पास कराए जाएंगे। जिन विधेयक को पारित कराया जाएगा उनमें भारतीय वन संशोधन विधेयक 2017, भारतीय पेट्रोलियम, उर्जा संशोधन विधेयक 2017 जैसे विधेयक शामिल है।
इनके अलाव आज कई पत्र सभा में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर सरकार इस कोशिश में लगी हुई है कि किसी तरह सदन की कार्यवाही चले, ताकि वो मुसलमानों के बीच तीन तलाक के चलन को समाप्त करने के प्रस्ताव वाला विधेयक गुरूवार को लोकसभा में पेश कर सके।
वहीं लोक सभा की कारवाङी की बात करे तो आज चार विधेयक को विचार और पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा। राज्यसभा में रूल-267 के तहत नोटिस जारी कर कांग्रेस नेताओं की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे भाषा पर गंभीर रूप से चर्चा करने की मांग की है।
बता दें कि इस हफ्ते सरकार की योजना है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की सैलरी और सुविधा संशोधन बिल 2017 और लोगों का प्रतिनिधित्व संशोधन बिल 2017 भी पेश कर सकती है।
...