Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:37 AM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत हो गई है जो एक हफ्ते के लिए चलेगी। हालांकि शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत हंगामें से हुई। जिसे 45 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तथा कांग्रेस के सदस्यों ने बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर सदन में हंगामा शुरु कर दिया। तीनों विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीचोबीच ‘वेल’ में आ गए और विरोध जतना शुरु कर दिया.
हालांकि हंगामे की वजह से पहले सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया, लेकिन हंगामा बढ़ने के बाद इसे बढ़ाकर 45 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। पिछले सत्र में विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा न लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। तब बजट सत्र में विपक्षी नेताओं व सत्ता पक्ष के बीच तीखा विवाद हुआ था।
...