Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 07:47 AM IST
मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म 'ओरू अदार लव' से डेब्यू करने वाली प्रिया प्रकाश के विंक सीन पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म के एक गाने के सीन में दिखाया गया प्रिया का विंक इस्लाम में हराम है। बता दें कि इस गाने को इस्लाम से जोड़ा गया है। फिल्म के इस गाने को लेकर हैदराबाद की दो पार्टियों ने मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ मुस्लिम संगठन ने प्रिया प्रकाश और फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। फरवरी के महीने में फिल्म ‘ओरू अदार लव’ का 30 सेकेंट का एक वीडियों जारी किया था जिसमें एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश एक गाने में अपने कोस्टार को आंख मारती नजर आ रही थी ये वीडियों सोशल मिडिया पर काफी वायर हुआ था।
इस गाने ने प्रिया प्रकाश को काफी वाहवाही दिलाई हालांकि इस वीडियों के वाईरल होने के बाद डॉयरेक्टर और एक्ट्रस की मुश्किलें बढ़ गई। मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म के गाने को इस्लामिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद से इन दोनों पर केस चल रहा है।
...