Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:33 PM IST
कलकता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में मूर्ति विसर्जन के मामले पर एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई है। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम एक ही दिन यानी की 1 अक्टूबर को पड़ रहा है। ममता सरकार ने फैसला किया था कि मुहर्रम के अगले दिन ही दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा । वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से ममता सरकार को फटकार लगाते हुए अपना फैसला सुनाया है। कोलकाता हाईकोर्त ने फैसला सुनाया है कि मुहर्रम के दिन को छोड़कर 2, 3 और 4 अक्टूबर को दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाए। बहरहाल इसके मद्देनजर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य की ममता सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि दो समुदायों के बीच दरार क्यू पैदा किया जा रहा है। बहरहाल इसे पहले भी सरकार को मूर्ति विजर्सन की तय समय सीमा के फैसले को बदलना पड़ा था। राज्य सरकार ने विजयदशमी के दिन विसर्जन की समय सीमा जो पहले 6 बजे तक निर्धारित कर दी गयी थी, उसे बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया था।
...