Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:36 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को चेताया है कि अगर कोई भी अधिकारी अपने काम के प्रति लापरवाही दिखाता है तो अब डंडे चलने प्रारंभ होंगे। योगी ने चुनावी जनसभाओं के दौरान अधिकारियों को इस तरह की चेतवानी दी है।
उन्होंने कहा, ”मैंने पहले ही घोषणा की है कि प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ कोई भी अधिकारी या कर्मचारी खिलवाड़ करेगा तो उसकी जगह जेल होगी और उसकी संपत्ति भी जब्त होगी।” योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को लेकर भी विपक्ष पर प्रहार किये । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उन पर बजरंगबली का नाम लेने के कारण रोक लगवा दी थी। उन्होंने कहा, 'रोक के दौरान मैंने जगह-जगह बजरंगबली के मंदिरों में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में ७४ प्लस' का लक्ष्य प्राप्त करेगी और साथ ही पूरे देश में ४०० से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। योगी ने कहा कि जिस पश्चिम बंगाल के बारे में कहा जाता था कि भाजपा वहां खाता भी नहीं खोल पाएगी, इस बार वहां ३० से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
...