Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 03:19 AM IST
बिहार बोर्ड ने १०वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में करीब ८१ फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं जो छात्र कुछ अंकों के कारण किसी विषय में पास होने से चूक गए हैं तो वे छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से एक बार फिर से परीक्षा में बैठ सकते है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, आनंद किशोर ने बताया कि इस साल रिजल्ट जल्दी घोषित करने के बाद जल्दी कंपार्टमेंटल एग्जाम को पूरा करने का उद्देश्य है । जिससे बच्चों का साल खराब नहीं हो। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया ११ अप्रैल से शुरू हो जाएगी। छात्र ११ अप्रैल से १६ अप्रैल २०१९ तक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकेंगे।
बता दें कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.online से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करने के बाद शिक्षण संस्थानों के प्रधान बच्चों को फॉर्म उपलब्ध करवाएंगे और विद्यार्थियों के द्वारा फॉर्म भरे जाने और परीक्षा शुल्क देने के बाद इसे ११ अप्रैल से १६ अप्रैल के बीच ही ऑनलाइन जमा करेंगे।
जिन बच्चों को लगता है कि बिहार मैट्रिक परीक्षा २०१९ में अगर उनके अंक कम आए हैं तो वे परीक्षार्थी स्क्रूटिनी के लिए ९ अप्रैल से १८ अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रति विषय ७० रुपये का भुगतान करना होगा।
...