Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:30 AM IST
आम लोगों को मैसेजिंग की सुविधा देने वाला व्हाट्सएप अब जल्द ही अपनी कमाई का दायरा बढ़ाने जा रहा है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप इसके लिए अपने ऐप पर विज्ञापन लगाने जा रहा है। अब व्हाट्सएप के नए फीचर पर नजर रखने वाली WABetaInfo ने बताया कि कंपनी एप पर विज्ञापन लगाने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप अपने एप पर विज्ञापन लगाने की बात कही जा रही है। हालांकि, यह विज्ञापन अभी आईओएस एप पर ही लागू किए जाएंगे। इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है।
अब आप ये सोच रहे होंगे की व्हाट्सएप में आपको विज्ञापन कहा दिखाई देगा तो हम आपको बता दें कि जब व्हाट्सएप यूजर्स किसी दूसरे का स्टेटस देख रहे होंगे तो उन्हें वहां पर विज्ञापन भी दिखाई देगा।ज्ञात हो कि, फेसबुक के इंस्टाग्राम पर भी यही फीचर है। इंस्टाग्राम अपने विज्ञापन यूजर्स को स्टोरीज में दिखाता है। ऐसे में व्हाट्सएप भी व्हाट्सएप स्टेट्स पर विज्ञापन दिखाएगा।
...