वॉट्सऐप ने जारी किया नया नियम, अब एक मैसेज केवल 5 बार ही हो सकेगा फॉरवर्ड

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 08:14 AM IST


वॉट्सऐप ने जारी किया नया नियम, अब एक मैसेज केवल 5 बार ही हो सकेगा फॉरवर्ड

अगले हफ्ते से वॉट्सऐप अपडेट के साथ शुरु होगा ये नियम
Aug 10, 2018, 2:45 pm ISTNationAazad Staff
Whatsapp
  Whatsapp

व्हाट्सएप ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए एक नया तरिका अपनाया है। व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स के लिए बुधवार को ऑफिशल तौर पर मेसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट तय कर दी है। इस लिमिट को तकरीबन 20 करोड़ लोगों पर कायम किया जाएगा।

इस नियम को लागू करने की घोषणा जुलाई महीने में की गई थी हालंकि इसे अब लागू किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा गया है कि 'वॉट्सऐप के करंट वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के ऐप में यह बदलाव इस हफ्ते से दिखई देने लगेगा।

वॉट्सऐप एक नया विडियो भी पब्लिश करने जा रहा है जिसमें फॉरवर्ड लेबल की अहमियत को बताया जाएगा। साथ ही इसकी अपील की जाएगी की यूजर्स किसी भी मेसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसे डबल चेक जरूर करें।'

बता दें कि अगर आप वॉट्सऐप पर एक मेसेज को पांच लोगों को भेजेंगे तो कोई मैसेज नहीं आएगा लेकिन जैसे ही आप किसी छठे व्यक्ति को वो मैसेज फॉरवर्ड करते है तो ऐप इसकी जानकारी देगा कि आप सिर्फ पांच लोगों को ही एक साथ मेसेज भेज सकते हैं।हालांकि, मेसेज पर वापस आकर यूजर फिर से उसे पांच लोगों या ग्रुप को फॉरवर्ड कर सकेगा।

...

Featured Videos!