Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:27 PM IST
फेक और भड़काऊ मैसेजेस पर रोक लगाने के लिए मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने 'फॉरवर्ड मैसेज इंडीकेटर' फीचर सेवा की मंगलवार से शुरुआत की है। इस फीचर की सहायता से अब किसी भी यूजर के पास आए हुए मेसज का पता लगाने में मदद मिलेगी की ये मेसेज असली है या इसी फॉरवर्ड किया गया है।
कंपनी झूठी खबरों, अफवाह फैलने और गलत जानकारी से यूजर को बचाने के लिए कहा है कि नए फीचर के लिए फोन में वॉट्सऐप का अपडेटेड वर्जन रखना होगा। देश भर में वॉट्सऐप के जरिए फेक मेसेज फैलने के बाद सरकार ने वॉट्सऐप को नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही वॉट्सऐप को ऐसे कदमों को रोकने के लिए भी कहा था।
गौरतलब है कि हाल ही में देश के कई इलाकों में वॉट्सऐप पर प्रसारित 'बच्चा चोरी' की झूठी खबरों, अफवाहों की वजह से भीड़ के पीट-पीट कर लोगों को जान से मार देने की कई घटनाएं हुई हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं देखने को मिली थीं।
हाल के दिनों में सोशल मीडिया के जरिए देश में फेक न्यूज और अफवाहें फैलाने के कई मामले देखे गए। वॉट्सऐप भड़काऊ मैसेज और अफवाहें फैलाने को लेकर विवादों में घिरा हुआ है।
...