जाने क्या है ग्रीन पटाखे? सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया है ग्रीन पटाखे जलाने का आदेश ….

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 02:27 PM IST


जाने क्या है ग्रीन पटाखे? सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया है ग्रीन पटाखे जलाने का आदेश ….

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने की अनुमती कुछ शर्तों के साथ जारी की है। इनमें मुख्य रुप से दिवाली के मौके पर ग्रीन पटाखे जलाने को कहा गया है। साथ ही पटाखे जलाने के लिए समय सारिणी भी निर्धारित कर दी गई है जिसके तहत रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जला सकते है।
Oct 25, 2018, 12:17 pm ISTNationAazad Staff
Green Firecrackers
  Green Firecrackers

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देशभर में कुछ शर्तों के साथ दिवाली पर पटाखा बिक्री की अनुमति दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, केवल लाइसेंस धारक दुकानदार ही पटाखे बेच पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए रात आठ बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि दिवाली या अन्य किसी त्योहार पर सिर्फ ग्रीन पटाखे यानी कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों के इस्तेमाल किए जाने की ही इजाजत है।

'ग्रीन पटाखे' राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (नीरी) की खोज हैं जो पारंपरिक पटाखों जैसे ही होते हैं पर इनके जलने से कम प्रदूषण होता है। नीरी एक सरकारी संस्थान है जो वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंघान परिषद (सीएसआईआर) के अंदर आता है।

नीरी ने ग्रीन पटाखों पर जनवरी में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के उस बयान के बाद शोध शुरू किया था जिसमें उन्होंने इसकी ज़रूरत की बात कही थी। ग्रीन पटाखे दिखने, जलाने और आवाज़ में सामान्य पटाखों की तरह ही होते हैं, लेकिन इनसे प्रदूषण कम होता है। सामान्य पटाखों की तुलना में इन्हें जलाने पर 40 से 50 फ़ीसदी तक कम हानिकारण गैस पैदा होते हैं।

ग्रीन पटाखों में इस्तेमाल होने वाले मसाले सामान्य पटाखओं की तुलना में अलग होते है। जानकारी के मुताबिक ग्रीन पटाखों को जलाने के बाद पानी बनेगा और हानिकारक गैस उसमें घुल जाएगी। ये पटाखे हानीकारख गैस को कम करने के साथ वातावर्ण में खुशबू भी बिखेरेंगे।

...

Featured Videos!