Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:44 PM IST
रसगुल्ले को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार के बीच पिछले कई वर्षों से चले आ रहे विवाद पर आज पूर्ण विराम लग गया। रसगुल्ले को जीआई टैग यानि जियोग्राफिकल इंडिकेशन जिसे अगर आसान शब्दों में कहे तो ‘रसगुल्ले की उत्पत्ति’ पश्चिम बंगाल को मिल गया है। हालांकि ओडिशा का दावा था कि रसगुल्ला बनाने की विधि व उसकी उत्पत्ति उडिसा से पश्चिम बंगाल पहुंची थी। सालों से चले इस विवाद को आज कानून की तरफ से भी हरी झंड़ी मिल गई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि
सभी के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल को रसगुल्ले के लिए जीआई टैग मिलने पर हम बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ममता रसगुल्ले को वैश्चिक स्तर पर पश्चिम बंगाल को प्रतिनिधि के रूप में पेश करना चाहती हैं। जिसके लिए वह काफी प्रयास कर रही थीं।