आम चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में CID ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किए बरामद

Wednesday, Feb 26, 2025 | Last Update : 04:10 PM IST


आम चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में CID ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किए बरामद

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। सीआईडी ने बांकुरा जिले के एक गांव में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की।
Mar 15, 2019, 11:17 am ISTNationAazad Staff
CID
  CID

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए है। जानकारी के मुताबिक इतनी तादार में भारी विस्फोटक राज्य को दहलाने के लिए लाए गए थे। जिसे सीआईडी ने नाकाम कर दिया है। दरअसल सीआईडी को खुफिया सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि बांकुरा जिले के गांव के एक मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखे गए है, जिसके बाद पुलिस बल ने छापेमारी की और विस्फोटक सामग्री को बरामद कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने जिले के सलटोरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव में बुधवार रात में छापेमारी की। वहां से २६५० किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें ६६५० किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और ५२,५०० इलेक्ट्रिक डेटोनेटर आदि जब्त किए गए। इस सिलसिले में दो वाहन भी जब्त किए गए हैं। 

पहले भी पश्चिम बंगाल में १००० किलो के विस्फोटक सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके नाम इंद्रजीत भुई और पद्मोलोचोन डे है, पुलिस ने इसके पास से२७ बोरियों में भरा विस्‍फोटक पदार्थ पोटेशियम नाइट्रेट बरामद किया। पोटेशियम नाइट्रेट का इस्‍तेमाल बम बनाने में होता है। हालांकि उस समय भी पुलिस बल ने साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की थी।

...

Featured Videos!