Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:32 AM IST
पश्चिम बंगाल सरकार व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भूटान सीमा के पास एक सड़क परियोजना का बहुत जल्द निर्माण करने वाली है। इसके लिए संबंधित विभाग को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंप दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहन है कि वो भूटान के अलावा नेपाल, बांग्लादेश व पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेशद्वार पर भी सड़क बनाना चाहती है। सूत्रों ने बताया कि अलीपुरदुआर जिले के बीरपाड़ा से जलपाईगुड़ी जिले के मदारीहाट ब्लाक में स्थित लंकापाड़ा तक भूटान की सीमा से लगी उक्त सड़क के निर्माण पर 136 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए शीघ्र निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।
गौरतलब है कि इस दो लेन वाली सड़क पर तीन ब्रिज भी बनाए जाएंगे। बता दें कि पहले यह इलाका आर्थिक रूप से सिर्फ चाय बागानों पर निर्भर था। लेकिन बीते कुछ वर्षों के दौरान बीरपाड़ा कारोबार के केंद्र के तौर पर उभरा है। फिलहाल यह व्यापार के लिहाज से डुआर्स इलाके का सबसे अहम शहर बन गया है। यह सड़क व रेलमार्ग से देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ा है।
...