Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 09:18 AM IST
पश्चिम बंगाल : कोलकाता में स्थित जगन्नाथ घाट के पास मौजूद एक केमिकल गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की २० गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा राह है कि आग शनिवार सुबह लगभग दो बजे लगी। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
घटना हावड़ा ब्रिज के पास की ही है। फायर दमकल और पुलिसकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस और अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक मौके पर मौजूद हैं। वहीं कोलकाता के डीसीपी ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा करते हुए कहा है कि , 'जगन्नाथ घाट के पास आग लगने की घटना के कारण स्ट्रैंड बैंक रोड यातायात के लिए बंद है।'
...