Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:20 PM IST
तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को बड़े पैमाने पर 'ब्राह्मण और पुरोहित' सम्मेलन आयोजित किया। इस आयोजन में बीरभूम में ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले अनुब्रत मंडल ने पार्टी की ओर से आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में आठ हजार ब्राह्मणों को गीता और उपहार भेंट कर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में अनुब्रत मंडल ने हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। मंडल ने कहा कि वह साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए सभी धर्मों का सम्मेलन करते आ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ही अनुब्रत ने पुरोहितों का सम्मेलन का आयोजन किया था।
इसके साथ ही पंचायत चुनाव से पहले ब्राह्मण सम्मेलन के आयोजन के सहारे उनकी पार्टी हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिश करती दिखी। 17 जनवरी को मुस्लिम सम्मेलन और 24 जनवरी को आदिवासी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इससे पहले ममता बनर्जी के गाय बांटने को लेकर भी विवाद हुआ था।
वहीं इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष और विधायक दिलीप घोष ने जवाब देते हुए कहा कि टीएमसी हिंदुत्ववादी नहीं हो सकती। बीजेपी ही एकमात्र हिंदुत्ववादी पार्टी है। बंगाल की जनता जानती है कि जल्लादवाहिनी किस पार्टी के लिए काम करती है। ब्राह्मण सम्मेलन से पापों का प्रायश्चित नहीं होगा, गाय दान करने पर भी पाप की क्षमा नहीं मिलने वाली।
...