Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 07:56 AM IST
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी इस बार बंगाल में काफी सक्रिय होती दिख रही है। कोलकाता में आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करने वाले है। यहां अमित शाह ‘युवा स्वाभिमान समवेश' को संबोधित करेंगे। रैली का आगमन आज दोपहर में किया जाना है। इस रैली के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। बता दें कि बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर इन दिनों सुर्खियों में है।
वहीं इस रैली के पहले ही बंगाल में टीएमसी ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है। कोलकाता की सड़कों पर शाह के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही टीएमसी की ओर से आज विरोध दिवस मनाने की बात भी कही जा रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के मिदनापुर में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उनके निशाने पर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी थी। गौरतलब है कि साल 2014 में टीएमसी ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी वहीं बीजेपी को महज दो सीटें मिली थीं।
...