Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:10 PM IST
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान एक बार फिर से चरम पर है। पिछले सप्ताह बुधवार को पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत हो गई थी जिसके विरोध में आज बीजेपी ने 12 छंटे का बंद बुलाया है। बंद के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट की खबरें आ रही है।
वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बर्धमान जिले में कई ट्रेनों को रोक दिया है। कई जगहों से बसों को तोड़ने और आगजनी करने की खबरें भी आ रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कूचबिहार में कई सरकारी बसों को तोड़ दिया है तो वहीं मिदनापुर में कई सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए बसों के ड्राइवर हेल्टमेट लगाकर चल रहे हैं। दूसरी तरफ, प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित कर दी है।
खबरों के मुताबिक राज्य सरकार ने बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। ताकि प्रदर्शनकारियों से निपटा जा सके। प्रमुख इलाकों में पुलिस गश्त भी कर रही है। बंद के दौर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार ने लोकतंत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है। जिसेक विरोध में आज बंद का आह्नान किया है।
...