मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 10:21 AM IST

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मध्यप्रदेश के सीधी और सतना में तेज बारिश।
Aug 8, 2018, 2:10 pm ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, छतरपुर, पन्ना एवं टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले कुछ घंटों में यह और प्रवल  होगा। संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।

वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। जगह जगह जलभराव स्थिती पैदा हो गई है।

वहीं उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की स्थिती बनी हुई है। इन इलाकों में हवा के ऊपरी हिस्से में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है जिसके आगामी 12 घंटों के भीतर और अधिक गहराने तथा प्रेशर बनने की संभावना है।प्रादेशिक मौसम केंद्र के अनुसार, बारिश के लिहाज से यह सप्ताह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

...

Featured Videos!