15 राज्यों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:04 AM IST

15 राज्यों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 और 25 अगस्त को 15 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है।
Aug 24, 2018, 1:25 pm ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने इस दौरान एक दिन में 204 एमएम बारिश होने का अनुमान लगाया है।

वहीं गुरूवार को दिल्ली एनसीआर समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश ने लोगों की  मुश्किले बढ़ा दी है। बता दें कि बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर जाम लग गया। वहीं  मध्य प्रदेश के मंदसौर, राजस्थान के झालावाड़ और बारां में कुछ ही देर की बारिश से सड़क से लेकर घरों तक में पानी घुस गया। मौसम विभाग की नई जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों में ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, और बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

...

Featured Videos!