Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:03 PM IST
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर तूफान व धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है। तो वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में भी आंधी-तूफान समेत बारिश की संभावना जाहिर की गई है।
मानसून के महाराष्ट्र और गोवा की ओर बढ़ने की सभी परिस्थितियां अनुकूल हैं। यहां पिछले दो दिनों से बीच-बीच में बारिश हो रही है। अगले दो-तीन दिनों में मानसून त्रिपुरा, मेघालय के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र अौर सिक्किम पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सोमवार को मध्यप्रदेश, प. बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र के विदर्भ-काेंकण, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
बीते शनिवार को यूपी में चली आंधी से हुए हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले भी 28 मई को आंधी-तूफान ने यूपी में काफी तबाही मचाई थी। तो वहीं उससे पहले शुक्रवार रात पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज आंधी आई थी। जिसमें 22 लोगों की जान चली गई थी। खराब मौसम के चलते देशभर में अब तक 350 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
...