कर्नाटक में सियासी ड्रामे के बीच येदियुरप्पा ने सभी बीजेपी विधायकों को बेंगलुरु बुलाया

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 04:29 AM IST

कर्नाटक में सियासी ड्रामे के बीच येदियुरप्पा ने सभी बीजेपी विधायकों को बेंगलुरु बुलाया

कांग्रेस खेमे में मचे सियासी घमासान के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने पार्टी के सभी विधायकों को बेंगलुरु वापस आने के लिए कहा है।
Jan 19, 2019, 11:20 am ISTNationAazad Staff
BS Yeddyurappa
  BS Yeddyurappa

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा गुरुग्राम से अपने सभी विधायकों को वापस बुला लिया है। कर्नाटक की सियासत में एक नया मोड़ लेते हुए राज्य बीजेपी अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा ने गुरुग्राम में ठहरे सभी बीजेपी विधायकों को वापस बुला लिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से बीजेपी ने अपने 104 विधायकों को गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट करवा दिया था।

जहां से आज उन्हें बेंगलुरु बुला लिया गया है। इसी के साथ कर्नाटक की सियासत के नाटक का फिलहाल अंत माना जा रहा है। कर्नाटक में ड्रामे की शुरुआत से ही बीजेपी के सभी विधायक गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे।

बता दें कि बीते कुछ समय से कर्नाटक में सियासत में काफी हलचल हो रही है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर ही है। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे के उपर अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस बात ने तूल जब पकड़ा तब जेडीएस-कांग्रेस की सरकार के तीन कांग्रेस के असंतुष्ट हो जाने की खबर सामने आई।

...

Featured Videos!