Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 04:29 AM IST
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा गुरुग्राम से अपने सभी विधायकों को वापस बुला लिया है। कर्नाटक की सियासत में एक नया मोड़ लेते हुए राज्य बीजेपी अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा ने गुरुग्राम में ठहरे सभी बीजेपी विधायकों को वापस बुला लिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से बीजेपी ने अपने 104 विधायकों को गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट करवा दिया था।
जहां से आज उन्हें बेंगलुरु बुला लिया गया है। इसी के साथ कर्नाटक की सियासत के नाटक का फिलहाल अंत माना जा रहा है। कर्नाटक में ड्रामे की शुरुआत से ही बीजेपी के सभी विधायक गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे।
बता दें कि बीते कुछ समय से कर्नाटक में सियासत में काफी हलचल हो रही है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर ही है। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे के उपर अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस बात ने तूल जब पकड़ा तब जेडीएस-कांग्रेस की सरकार के तीन कांग्रेस के असंतुष्ट हो जाने की खबर सामने आई।
...