Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:28 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग बाजारों का दौरा किया और सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली के व्यापारियों से सीधी बात की। सीलिंग की कार्रवाई के खिलाफ दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों में सर्वोच्च न्यायालय का रुख कर सकती है। व्यापारियों ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो दो महीने बाद हम अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाएंगे।
दक्षिण दिल्ली के मेहरचंद बाजार में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी 'पूरी तरह सीलिंग के खिलाफ है।' उन्होंने कहा, "अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली सरकार इसपर रोक लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल करेगी।"
व्यापारियों के साथ इससे बड़ा धोखा और कुछ नहीं हो सकता। वहीं स्थानीय विधायक सोमदत्त के साथ पुल मिठाई, सदर बाजार पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीलिंग से परेशान व्यापारियों का हाल-चाल जाना व सीलिंग रोकने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं कि दिल्ली के व्यापारियों को जल्द से जल्द सीलिंग से राहत मिले, दिल्ली सरकार सीलिंग को रुकवाने के लिए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट जाने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में की जा रही सीलिंग के खिलाफ हम पूरी तरह से व्यापारियों के साथ हैं।
...