Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:02 AM IST
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने १२वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रो ने इस बार डव्ल्यूबीसीएचएसई १२वीं की परीक्षा दी है वे छात्र वेस्ट बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org या फिर wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड ने १२वीं की परीक्षाएं २६ मार्च २०१९ से लेकर १३ मार्च २०१९ के बीच आयोजित हुई थी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी और फरवरी में हुई थी। इस साल १२वीं की परीक्षा में कुल ८ लाख १६ हजार २४३ परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
१ - सबसे पहले वेस्ट बंगाल बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या फिर wbresults.nic.in पर जाना होगा।
२ - इसके बाद होमपेज पर ' West Bengal 12th Result 2019' लिंक पर क्लिक करना होगा
३ - इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरकर संबिट करना होगा। चरण
४ - अंत में आपके सामने वेस्ट बंगाल १२वीं का रिजल्ट खुल जाएगा।
पिछले साल की बात करें तो साल २०१८ में वेस्ट बंगाल १२वीं का रिजल्ट ८ जून को जारी हुआ था। इसमें कुल ८३.७५ प्रतिशत छात्र सफल हुए थे, वही वेस्ट बंगाल १०वीं का रिजल्ट २१ मई को जारी हुआ था।
...