व्यापम घोटाले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की चार्जशीट

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 01:11 AM IST


व्यापम घोटाले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की चार्जशीट

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में 490 लोगों को अपराधी बताया
Nov 1, 2017, 10:35 am ISTNationAazad Staff
Vyapam scam
  Vyapam scam

व्यापम घोटाले में मंगलवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चार्जशीट पेश की। कोर्ट में दायर चार्जशीट के तहत 490 लोगों को अपराधी बताया गया है। दायर चार्जशीट में सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा जब्त की गई हार्ड डिस्क के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। इस मामले में सीबीआई ने हार्ड डिस्क की फोरेंसिक जांच भी कराई थी। व्यापम घोटाले में सीबीआई ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट दे दी है।

आपको बता दें कि व्यापम घोटाले के मामले में बीजेपी ने सीबीआई से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और व्यापम के व्हिसिल ब्लोअर आनंद राय, प्रशांत पांडे के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई के दौरान दिग्विजय सिंह और व्हिसिल ब्लोअर ने कोर्ट में भी कहा था कि व्यापम के आरोपी अफसर के कम्प्यूटर से मिली हार्ड डिस्क में छेड़छाड़ किया गया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम हटा कर किसी और का नाम जोड़ दिया गया है। सीबीआई की जांच में दिग्विजय सिंह के हार्ड डिस्क से छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज कर दिया गया है।

...

Featured Videos!