Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:09 PM IST
गुजरात में विधानसभा चुनाव बहुत जल्द होने वाले है इसके लिए वीवीएपीटी के इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। वीवीएपीटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक मशीन गुजरात के 5128 मतदान केद्रों पर लगाए जाएंगे। गुजरात के निवार्वाचन मंत्री वीवी स्वाई ने बताया कि गोवा के बाद गुजरात दुसरा राज्य होगा जहां चुनाव के लिए वीवी पैड का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कैंपेन भी चलाएगा। जिससे मतदादाओं को चुनाव के वक्त वोट डालने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
वीवीएपीटी मशीन के जरिए मतदाता जैसे ही मतदान करेगा एक बीप की आवाज आएगी उसके साथ ही वीवीपीएटी के डिस्प्ले पर सिल्प नजर आएगी इससे मतदाता ने जिस उम्मीदवार, राजनीतिक पार्टी अथवा नोटा को मत दिया होगा उसका चिह्न छपा दिखाई देगा। इस मशीन के जरिए मतदाता को पता लग जाएगा कि उसने जिसको वोट दिया है उसका वोट उसी को मिला है या नहीं। बतादें कि चुनाव के दौरान ईवीएम में छेड़छाड़ की घटना की कई राजनीतिक दलों के पार्टियों ने इसकी शिकायत की थी।
...