Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:24 PM IST
पाकिस्तान में बुधवार को संघ और प्रांतों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। पाकिस्तान की 272 संसदीय सीटों के लिए सीधे चुनाव हो रहे हैं।
70 सीटें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, इन्हें पांच फ़ीसदी से अधिक वोट पाने वाली पार्टियों में बांटा जाता है।
बता दें कि वोटिंग की गिनती आज ही होनी है। जिसके बाद इसका फैसला हो जाएगा कि इमरान खान, शहबाज़ शरीफ या बिलावल भुट्टो में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कोन बनेगा।
बैलट पेपरों और मतदाताओं की सुरक्षा के लिए लाखों सैनिक तैनात रहेंगे। जानकारी के मुताबिक 85,000 मतदान केन्द्रों में 3 लाख 71 हजार 388 सैनिकों को तैनात किया गया है। देश के इतिहास में किसी भी चुनाव में यह सैनिकों की सर्वाधिक तैनाती होगी।
...