Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:27 AM IST
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव आज हो रहा है इसके तहत गुरुग्राम में 273 मतदाता वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान कर रहे है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू कर दी गई है और चुनाव के नतीजे दोपहर ढाई बजे तक आ जाने की सम्भावना जताई जा रही है। इस चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी.
गौरतलब है कि पूरे चुनाव पर नजर बनाए रखने के लिए संघ के वरिष्ठ अधिकारी चुनावी मैदान में मौजूद रहेंगे। बता दें कि तोगड़िया इस वक्त विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और राघव रेड्डी अध्यक्ष हैं. दोनों का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो चुका है.
पीएम मोदी पर तोगड़िया ने साधा निशाना-
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन तोगड़िया ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों हिंदुओं के साथ दगा किया है। 2002 में गुजरात दंगों में 300 हिंदू भी मारे गए थे। 50,000 हिंदुओं को जेल में भेजा गया था। लेकिन, जब केंद्र में सत्ता मिली तो पीएम मोदी सब कुछ भुला बैठे। उन्होंने साफ कहा कि मोदी अपने वायदे पूरे करें नहीं तो चुनाव में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। तोगड़िया ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ही विश्व हिंदू परिषद को तोड़ने का काम हो रहा है।
...