गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरु

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:32 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरु

89 सीटों के लिए 977 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
Dec 9, 2017, 10:15 am ISTNationAazad Staff
Voting
  Voting

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान की प्रतिक्रिया सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। वहीं मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर तीखे हमले हुए हैं।

पहले चरण के 89 सीटों के लिए 19 जिलों में मतदान हो रहा है।  बीजेपी के पास अभी 67 सीटें हैं जबकी कांग्रेस के पास 16 । इसके साथ ही  बाकी बची सीटों पर निर्दलीयों और दूसरी छोटी पार्टियों का कब्जा है। बीजेपी इस चुनाव में  150 सीटे जीतने का दावा कर रही है।

बता दें कि सौराष्ट्र इलाके में 11 जिले आते हैं। जिनमें पाटीदारों का अच्छा खास वर्चस्व है जो राज्य में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। कच्छ की मांडवी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य के बड़े नेता शक्तिसिंह गोहिल चुनाव लड़ रहे हैं।

बहरहाल कई जीलों में मतदान का अच्छा खासा असर देखा जा रहा है लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे है। मोरबी के नीलकंठ बूथ पर सुबह से लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। सुबह से ही लोगों में वोटिंग का उत्साह देखा जा रहा है। सोमनाथ में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं।  यहां महिलाएं भी बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रही हैं। वोटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेश धनानी ने बी वोट डाल कर मताधिकार का उपयोग किया।

...

Featured Videos!