Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:36 AM IST
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की सेंट्रल जेल में हिंसा की खबर सामने आई है। यहां गुरुवार की रात कैदियों की शिफ्टिंग को लेकर जेल में हिंसा भड़क गई। जिसके बाद कैदियों ने भड़काऊ और आजादी को लेकर नारेबाजी करते हुए पथराव भी किया। हिंसक हुए कैदियों ने वहां कुछ सामान को भी आग लगा दी ।
भड़की हिंसा को देखते हुए वहां तुरंत पुलिस और अर्धसैनिकबलों को बुलाना पड़ा। इस दौरान जेल में कुछ कैदी और सुरक्षाकर्मियों के जख्मी होने की खबर है। सूत्रों की माने तो, जेल के कैदियों के बीच झूठी खबर फैल गई थी कि कुछ कैदियों को जम्मू सेंट्रल जेल से बाहर भेजा जा रहा है।
इस अफवा के बाद जेल के अंदर कैदियों ने हंगाम और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।घटना के दौरान कई कैदी घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। कैदियों को काबू करने के लिए जेल प्रशासन ने पुलिस और अर्धसैनिकबलों को बुलाया।
...