प्रोटेम स्पीकर बने वीरेंद्र कुमार, कुछ देर में शुरू होगा लोकसभा सत्र

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 06:21 AM IST

प्रोटेम स्पीकर बने वीरेंद्र कुमार, कुछ देर में शुरू होगा लोकसभा सत्र

१७वीं लोकसभा का सत्र आज से शुरु हो चुका है। वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस सत्र में सरकार के समक्ष तीन तलाक बिल समेत कई विधेयक पास कराने की चुनौती होगी। वहीं ५ जुलाई को मोदी सरकार पहला बजट पेश करेगी। इस सत्र का समापन २६ जुलाई को होगा।
Jun 17, 2019, 10:56 am ISTNationAazad Staff
Virendra Kumar Sworn
  Virendra Kumar Sworn

आज से १७वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इस सत्र में बजट के अलावा अन्य अटके हुए विधेयकों को पास करा सके। सत्र शुरु होने से पहले नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र कुमार ने सोमवार सुबह प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई। वीरेंद्र कुमार ही अब सभी नए लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाएंगे। अगले दो दिनों में सभी ५४२ सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी।

इस सत्र में तीन तलाक, केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान, नागरिकता संशोधन, जम्मू कश्मीर संशोधन जैसे कई अहम बिल पेश करेगी। तीन तलाक बिल को लेकर जेडीयू भाजपा के खिलाफ है और विपक्ष इस बिल में सुधार की मांग कर रहा है। सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी।

...

Featured Videos!