Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 09:08 AM IST
दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग के कथित सर्मथकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक सब इंस्पेक्टर की मौत और चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं जीजेएम के ३ कार्यकर्ता की मौत हो गई है वहीं ५ कार्यकर्ता भी घायल हुए है। हालांकि पुलिस ने किसी भी कार्यकर्ता के मौत की पुष्टी नहीं की है। पुलिस नें जीजेएम के प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक ऑउट नोटिस जारी कर दिया है।
पुलिस को शुक्रवार को सुचना मिली थी की जीजेएम के अध्यक्ष गुरुंग दार्जिलिंग के जंगलों में छुपा है। पुलिस के छापा मारी के दौरान जीजेएम के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प में दार्जिलिंग में हिंसा भड़क गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस को छापे मारी के दौरान ६ ए के ४७ राईफल और पिस्टल बरामद की गई है।
...