Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 06:43 PM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुरुवार (22 फरवरी) को रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को बैंकों को 3,400 करोड़ रुपये (ब्याज के साथ) की चपत लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके साथ ही सीबीआई ने विक्रम कोठारी की पत्नी साधना कोठारी को भी दिल्ली तलब कर लिया है। सीबीआई के बुलावे के बाद साधना कोठारी दिल्ली रवाना भी हो गई। वहीं गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कई बैंक अफसरों में भी खलबली मच गई है।
रोटोमैक ग्लोबल के डॉयरेक्टर्स पर शिकंजा कसने के बाद अब सीबीआई बैंक अफसरों पर भी कार्रवाई करेगी। मालूम हो सीबीआई की अभी तक की जांच में लोन लेने की प्रक्रिया में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हो चुका है। जिसमें बैंक अफसरों की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं।
गौरतलब है कि सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, कोठारी ने बैंक ऑफ इंडिया से 754.77 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा से 456.63 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक से 771.07 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक से 330.68 करोड़, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 49.82 करोड़ और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 97.47 करोड़ रुपये कर्ज लिए।
...