Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:16 AM IST
गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत के बाद सीएम के नाम का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया। गुजरात में सीएम का पदभार फिर एक बार विजय रुपाणी को सौप जा रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश में सीएम के नाम पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है।वैसे तो इस रेस में जयराम ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है।
बहरहाल बीजेपी की समिक्षा बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा महासचिव सरोज पांडे की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक की गई। जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी 61 वर्षीय रुपाणी को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया। नितिन पटेल दोबारा उपमुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को नई सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है।
गौरतलब है कि आनंदीबेन पटेल को पिछले वर्ष पद से हटाए जाने के बाद राज्य की बागडोर विजय रुपाणी को सौंपी गई थी।
मालूम हो कि गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 99, कांग्रेस ने 80 सीटों पर कब्जा जमाया था। हालांकि 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं, बीजेपी इसी के चलते किसी नए चेहरे को पेश कर रिस्क नहीं लेना चाहती है। विजय रूपाणी को प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोनों का करीबी माना जाता है।
...