विजय माल्या के प्रत्‍यर्पण पर अंतिम सुनवाई आज

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 12:00 PM IST


विजय माल्या के प्रत्‍यर्पण पर अंतिम सुनवाई आज

माल्या के खिलाफ ब्रिटेन की कोर्ट में 13 भारतीय बैंकों ने केस दर्ज किया
Jul 31, 2018, 10:30 am ISTNationAazad Staff
Vijay Mallya
  Vijay Mallya

देश से 9000 करोड़ रुपये लेकर भागे विजय माल्या के खिलाफ प्रत्‍यर्पण के मामले में लंदन की अदालत ‘वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट’ में मंगलावार को अंतिम सुनवाई होनी है और इस मामले में किसी भी पल अंतिम फैसला आ सकता है। भारत से सीबीआई और ईडी दोनो की टीमें लंदन पहुंच चुकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत से भारत की उम्‍मीदों के मुताबिक फैसला नहीं आता है तो भारतीय जांच एजेंसियां इस मामले में ब्रिटेन की ऊपरी अदालत में अपील कर सकती हैं।

बता दें कि माल्‍या को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे कुछ ही समय बाद जमानत मिल गई थी। वह ब्रिटेन द्वारा भारत को अपने प्रत्‍यर्पण के खिलाफ लंदन की अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

भारत में भी भगोड़े विजय माल्या के खिलाफ सुनवाई होनी है। भारत में ईडी ने उसके खिलाफ भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत मुकदमा डाल दिया है जिसपर 27 अगस्त को सुनवाई है। इसके साथ ही माल्या की निजी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया गया है।

...

Featured Videos!