वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट से विजय माल्या को दो अप्रैल तक मिली जमानत

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:14 PM IST

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट से विजय माल्या को दो अप्रैल तक मिली जमानत

बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ कोर्ट पहुंचे विजय माल्या
Jan 12, 2018, 8:46 am ISTNationAazad Staff
vijay mallya
  vijay mallya

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले के लिए गुरुवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई सुनवाई में कोई नतीजा नहीं निकल सका। मामले की बहस पूरी नहीं होने की वजह से सुनवाई को फिर से आगे की तारीख के लिए टाल दिया गया है। विजय माल्या की जमानत अवधि को भी 2 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि लंदन की वेस्टमिनिस्टर मेजिस्ट्रेटी अदालत में माल्या के खिलाफ भारत सरकार की ओर से पेश साक्ष्यों की न्यायिक स्वीकार्यता पर सुनवाई कर रही है। हालांकि गुरुवार को हुई सुनवाई में माल्या के लिए उपस्थित होने वाले क्लेयर मोंटगोमेरी ने भारत द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की गुणवत्ता पर गंभीर संदेह व्यक्त किए। माल्या के वकील ने अदालत में पेश पुलिस अधिकारियों के कई बयानों को अविश्वसनीय बताया।

बहरहाल इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख अभी नहीं मिली है, लेकिन संभावना है कि यह 3 हफ्ते के अंदर अगली तारीख तय हो जाएगी।

माल्या को पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज न चुकाने के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। इस माल्या में विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी उनके साथ वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पहुंचे थे।

बता दें कि दिसंबर में शुरू हुई इस सुनवाई में सीबीआई माल्या को भारत लाने की कोशि‍श कर रही है। पिछली सुनवाई में भी माल्या वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में उपस्थि त हुए थे। आपको बता दें कि प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई पीठासीन न्यायाधीश एम्मा लुइस अर्बथनॉट कर रहे थे।

...

Featured Videos!