Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:13 PM IST
वीडियोकॉन मामले घिरीं आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। स्वतंत्र जांच के फैसले के बाद चंदा कोचर छुट्टी पर चली गई हैं। बैंक बोर्ड की ओर चंदा कोचर के खिलाफ स्वतंत्र जांच के फैसले के तुरंत बाद बाद उनका इस तरह छुट्टी पर जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि चंदा कोचर अपनी सालाना छुट्टी पर हैं। ये छुट्टियां पहले से ही तय थीं।
बता दें कि चंदा कोचर और उनकी फैमली पर आरोप है कि वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने में उन्हें निजी तौर पर लाभ हासिल हुआ है। इसी के बाद बैंक ने चंदा के खिलाफ लोन बांटने में ‘कान्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट्र’ और निजी लाभ के लिए काम करने के आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने का आदेश दिया।
बता दें कि आरोप है कि वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन का पैसा चंदा कोचर के पति की कंपनी न्यूपॉवर में आया। इस मामले पर पिछले हफ्ते ही सेबी ने भी नोटिस जारी कर चंदा कोचर से पूरे मामले पर जानकारी देने को कहा था।
...