उज्ज्वला योजना : देश की 6 करोड़ महिलाओं तक पहुंचा उज्ज्वला योजना का लाभ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिए निशुल्क गैस कनेक्शन

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:31 AM IST

उज्ज्वला योजना : देश की 6 करोड़ महिलाओं तक पहुंचा उज्ज्वला योजना का लाभ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिए निशुल्क गैस कनेक्शन

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उज्ज्वला योजना के तहत छह करोड़ लाभार्थी को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा, कि यह योजना आज गांधी जी के सपनों को साकार कर रही है। बता दें कि 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहला उज्ज्वला कनेक्शन दिया गया था।
Jan 2, 2019, 4:11 pm ISTNationAazad Staff
Venkaiah Naidu
  Venkaiah Naidu

केंद्र सरकार की 'उज्ज्वला योजना' के तहत दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 6 करोड़ लाभार्थी को निशुल्क गैस कनेक्शन सौंपे। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति ने कहा कि हम महात्मा गांधी जी के सपने को साकार कर रहे है और जल्द भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देना सिर्फ गरीबी उन्मूलन के लिए ही नहीं है, बल्कि ये सशक्तिकरण, मानव गरिमा को अक्षुण्ण रखने और यह योजना आत्म सम्मान के लिए है।

इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में ग्रीन फील्ड रिफाइनरी की कई परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 60 सालों में जहां देश में 13 करोड़ गैस उपभोक्ता जोड़े गये थे,मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 4.5 सालों में ही लगभग 13 करोड़ नये उपभोक्ताओं को एलपीजी सुविधा से जोड़ने में सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि उज्जवला योजना से एलपीजी कवरेज मई 2014 में 55% से दिसंबर 2018 में 90% तक बढ़ गया है। निश्चय ही इस से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर अनुकूल असर पड़ा है। घरों के अंदर वायु प्रदूषण काम हुआ है।

...

Featured Videos!