उपराष्ट्रपति का गुजरात दौरा

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:26 PM IST

उपराष्ट्रपति का गुजरात दौरा

उपराष्ट्रपति ने गुजरात के मयसाडा और गांधी नगर में भूमि के जल स्थर को बढ़ाए जाने की बात कहीं
Sep 28, 2017, 1:50 pm ISTNationAazad Staff
vise president
  vise president

उपराष्ट्रपति का गुजरात दौरा  इस दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति  सुजलाम सुफलाम योजना के तहत जल स्थर को बढ़ाए जाने का लक्ष्य रखा गया। उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू मयसाडा ने सुजलाम सुफलाम योजना के तहत पांच चरणों के भूमी पूजन में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू ने इनमें से एक चरण का उद्घाटन भी किया। मयसाडा और गांधी नगर में भूमि के जल स्थर को बढ़ाए जाने की बात कहीं इस योजना के तहत उपराष्ट्रपति ने लोगों को पानी के महत्व को समझने की बात कहीं इसके साथ ही समाज के मुद्दों में अपनी बहतर भागीदारी नभाने की भी बात कहीं।

देश में आधी से अधीक जनता कृषी पर निर्भर है इस विषय पर उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू ने कृषी और उद्योग को देश का अहम आधार बताया। इस योजना के तहत उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने प्रशासनिक स्तर को अपना अहम योगदान दिया है।

इस योजना के तहत लोगों को सम्बोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहां कि लोगों को देश की उन्नती में अपना पूरा योगदान देने की आवश्यकता है।

...

Featured Videos!