उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सभी दलों से महिला आरक्षण बिल को संसद मे पारित कराने की अपील की

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:12 AM IST

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सभी दलों से महिला आरक्षण बिल को संसद मे पारित कराने की अपील की

महिला आरक्षण बिल पास होना समय की है जरूरत - उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
Dec 18, 2017, 4:03 pm ISTNationAazad Staff
Venkaiah Naidu
  Venkaiah Naidu

भोपाल : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महिला आरक्षण बिल की धीमी रफ्तार को लेकर एक बार फिर से बहस छेड़ी है। हालांकि इस बिल को संसद में पारित कराने को लेकर कई बार प्रयास किया लेकिन फिर भी इस बिल को अभी तक बारित नहीं किया जा सका है। महिला आरक्षण बिल को लेकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि कोई दल इसका विरोध नहीं कर रहा है लेकिन फिर भी बिल आगे नहीं बढ़ रहा है। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे आपस में मिलकर इस बिल को पारित कराएं।

भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  ने कहा कि विधानसभा और संसद में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए विधेयक जल्द से जल्द पारित होना चाहिए। इस मामले में बहुत देर हो चुकी है। बहरहाल इस सम्मेलन में महिलाओं की भारी भीड़ देख कर उपराष्ट्रपति गदगद हो गए।

उन्होंने कहा, 'अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में मैं पहली बार महिलाओं के इतने बड़े सम्मेलन को देख रहा हूं। इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को एक जगह पर नहीं देखा। उन्होंने महिलाओं को बराबर का हक दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को बराबर का हक मिलना चाहिए।

इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की खुल कर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होने नोटबंदी और बैंक खाते से जुड़े मुद्दों पर भी खुल कर बात की। महिला आरक्षण को लेकर वेंकैया नायडू ने कहा कि  वन विभाग को छोड़ सभी अन्य विभागों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

...

Featured Videos!